हरदोई, नवम्बर 30 -- अतरौली। ब्लाक भरावन में 65 ग्राम पंचायत हैं और 93 सफाई कर्मचारी तैनात हैं। फिर भी गांवों की गलियां गंदगी से पटी हैं। सफाई कर्मी गांवों में सफाई करने के बजाय अफसरों की चौखट पर घूमते रहते हैं। भरावन के अफसर ऑफिस के बाहर तक नहीं निकलते हैं। विकास खंड भरावन कार्यालय के प्रांगण में ही बड़ी-बड़ी घास खड़ी मिलेगी। इसी तरह बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग कार्यालय के पीछे व सामने बड़ी-बड़ी घास खड़ी मिलेगी। इसमें गंदगी भरी पड़ी है। भरावन पवाया मार्ग पर नरोईया गांव में कंपोजिट विद्यालय व आरोग्य केंद्र के बाहर गंदगी पड़ी है। कूड़े का जमावड़ा लगा हुआ है। गांव के भीतर जगह-जगह नालियां चोक हैं। श्यामदास पुर की गलियों और नालियों में जलभराव और गंदगी के ढेर हैं। ग्राम पंचायत पवाया में बाजार के बीच में व गालियों की हालत बद से बदतर है। यहां ज...