हाजीपुर, मई 10 -- राजापाकर। संवाद सूत्र राजापाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में शुक्रवार को प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना के तहत स्वास्थ्य जांच को लेकर शिविर आयोजित किए गए। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एसपी उपाध्यक्ष ने कहा कि आज के शिविर में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आए 65 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच कर परामर्श दिए गए। गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच डॉक्टर श्रीप्रकाश उपाध्याय डॉक्टर मनीषा, डॉक्टर रमेश चंद्र सिंहा एवं एएनएम हेमा कुमारी, प्रमिला कुमारी, अर्चना कुमारी, सरिता कुमारी, रीना कुमारी, शोभा कुमारी द्वारा की गई। महिलाओं के हीमोग्लोबिन एचआईवी वजन रक्तचाप सहित अन्य जांच किए गए। खाने के लिए कैल्शियम आयरन व विटामिन बी कांप्लेक्स की गोलियां दी गई। गर्भावस्था में जच्चा बच्च...