बदायूं, अगस्त 29 -- शहर के क्रिश्चियन हायर सेकेंड्री स्कूल में जिला स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न भार वर्गों में बालक व बालिकाओं ने अपना दमखम दिखाया। प्रतियोगिता का शुभारंभ क्रिश्चियन हायर सेकेंड्री स्कूल के प्रधानाचार्य प्रभात सिंह द्वारा किया गया। 17 वर्ष आयुसीमा से कम 56 किग्रा भार वर्ग बालक में किश्चियन हायर सेकेंड्री स्कूल के मोहम्मद अली प्रथम, पन्नालाल इंटर कॉलेज सहसवान के ध्रुव सक्सेना दूसरे व प्रमोद इंटर कॉलेज के एरोन मसीह तीसरे स्थान पर रहे। 60 किग्रा भार वर्ग में प्रमोद इंटर कॉलेज के ललतेश प्रथम, 65 किग्रा भार वर्ग में चंद्रिका देवी इंटर कॉलेज के रवि कुमार प्रथम व पन्नालाल इंटर कॉलेज के लवकुश दूसरे स्थान पर रहे। 71 किग्रा भार वर्ग में प्रमोद इंटर कॉलेज सहसवान के युग बाबू प्रथम, 79 किग्रा भार वर्...