मुजफ्फरपुर, जुलाई 20 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। न्यू एरिया कांवर संघ इस बार अपनी 50वीं कांवर यात्रा पर 65 कांवरियों के जत्थे को लेकर रविवार की रात जनसेवा एक्सप्रेस से सुलतानगंज रवाना होगा। संघ के संयोजक मोतीलाल छापड़ीया ने बताया कि 21 को सुल्तानगंज में जलबोझ कर 25 जुलाई की सुबह 11 बजे बाबा बैद्यनाथ को जल अर्पित करेंगे। संघ के श्रद्धालुओं के लिए एक ट्रक पर रसोई समाग्री समेत दस लोगों का रसोइया दल भी साथ होगा। जत्था रास्ते में चार रात चार जगह रात्रि विश्राम करेगा। वहां पर लंगर तैयार किया जाएगा। साथ ही बाबा का ज्योत जगेगा। पूजा की सभी सामग्री साथ रहेंगी। भजन गायक अपने भजन से रास्ते भर वातावरण को भक्तिमय बनाएंगे। उन्होंने कहा कि इस संघ की यात्रा में शामिल होने के लिए मध्यप्रदेश बुराहानपुर, राजस्थान जयपुर, सीतामढ़ी, सुरसंड, मोतिहारी,...