संभल, जून 3 -- श्रीकल्कि सेना निष्कलंक दल के पदाधिकारियों की बैठक सोमवार को कोट पूर्वी स्थित प्राचीन श्रीकल्कि मंदिर में हुई। बैठक का शुभारंभ भगवान श्रीकल्कि के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया गया। साथ ही 65वें श्री कल्कि जयंती महोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों और व्यवस्थाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप कुमार गुप्ता ने कहा कि आगामी 29 से 30 जुलाई को श्री कल्कि सेना द्वारा 65वां श्री कल्कि जयंती महोत्सव कार्यक्रम पूर्ण दिव्यता और भव्यता के साथ हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। इसे लेकर समस्त तैयारियां शुरू की गई हैं। मंदिर की रंगाई -पुताई, मंदिर की बाउंड्री पर चित्रकारी और भगवान श्री कल्कि जी के गारूणी रथ की मरम्मत व सजावट का कार्य प्रारंभ हो गया है। अति शीघ्र निमंत्रण पत्र का विमोचन होने के बाद कार्यक्रम ...