मुजफ्फरपुर, अगस्त 3 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना (एमवीयूएसवाई) अंतर्गत 'जीरोबिल के वितरण का कार्य विद्युत आपूर्ति प्रमंडल मुजफ्फरपुर शहरी एक से रविवार को शुरू किया गया। उस पर मुख्यमंत्री का उपभोक्ताओं के नाम संदेश पत्र तथा इस योजना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी से संबंधित पर्चा भी वितरित किया गया। मेहंदी हसन चौक के सैयद मुजाहिद हुसैन को पहला 'जीरोबिल का पर्चा दिया गया। बिजली कंपनी की ओर से बताया गया कि मुजफ्फरपुर शहरी एक अंतर्गत कुल 65,908 घरेलु उपभोक्ता बिल इस माह तैयार हुआ है। इसमें कुल 20,120 घरेलु उपभोक्ताओं का इस माह अगस्त में 'जीरोबिलआया है। सभी घरेलु उपभोक्ताओं को प्रिंटेड बिल दिया जा रहा है। मालूम हो एमवीयूएसवाई योजना अंतर्गत 125 यूनिट फ्री बिजली तथा 'जीरोबिल पाने के बाद उपभोक्ताओं ने मुख्...