गोरखपुर, दिसम्बर 3 -- मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण 2026 (एसआईआर) में सोमवार तक जिले में 64 प्रतिशत से अधिक डिजिटाइजेशन हो चुका है। आंकड़ों की बात करें तो गोरखपुर शहर एवं ग्रामीण विधान के मतदाता भरने में अभी तक सबसे पीछे हैं। सोमवार तक शहर विधान सभा में 58 और ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र में 59 प्रतिशत ही डिजिटाइजेशन हुआ था। एसडीएम सदर दीपक गुप्ता ने बताया कि मतदाताओं का जागरूक करने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है। मतदाता सूची में गणना फॉर्म का डिजिटाइजेशन करने की अंतिम तिथि चार दिसंबर थी, जो अब 11 दिसंबर हो गई है। इससे राहत मिली है कि बीएलओ के पास जो गणना फॉर्म जमा है, उसकी फीडिंग करने और अब तक गणना फॉर्म जमा करने से वंचित लोगों को नया अवसर मिल गया है। सर्वर स्लो होने से कम हुआ प्रतिशत एसआईआर ड्यूटी कर रहे लोगों के अनुसार, रविवार औ...