नई दिल्ली, जून 19 -- U&i ने भारतीय बाजार में क्लासी मैक्स सीरीज लॉन्च की है, जिसमें ढेर सारे वायरलेस ईयरबड्स और नेकबैंड शामिल हैं। इन सभी की कीमत 1000 रुपये से कम है और ये 1 साल की वारंटी के साथ आते हैं। अगर आप भी लंबी बैटरी लाइफ, स्टाइलिश लुक और कम कीमत में नेकबैंड या फिर ईयरबड्स खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो इन प्रोडक्ट्स पर भी विचार कर सकते हैं। ये डिवाइस ब्लूटूथ 5.4 वर्जन, 120 घंटे तक की बैटरी लाइफ, गेमिंग के लिए अल्ट्रा-लो लेटेंसी, एनवायरनमेंट नॉइज कैंसिलेशन (ENC), वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट और IPX4 वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आते हैं। चलिए जानते हैं इनकी कीमत और खासियत के बारे में...अलग-अलग मॉडल की खासियतTWS 4959 वायरलेस ईयरबड्स TWS 4959 में क्वाड माइक, 60 घंटे की बैटरी लाइफ, स्वाइप वॉल्यूम कंट्रोल और IPX4 वॉटर रेजिस्टेंस है, जो हर कं...