रामपुर, नवम्बर 10 -- राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा रविवार को जिलें में राजकीय मुर्तजा इंटर कॉलेज, राजकीय जुल्फेकार इंटर कॉलेज, राजकीय जुल्फेकार कन्या इंटर कॉलेज, राजकीय खुर्शीद इंटर कॉलेज, राजकीय रजा इंटर कॉलेज सैंजनी नानकार, राजकीय सुंदरलाल इंटर कॉलेज और राजकीय रजा इंटर कॉलेज 07 केंद्रों पर आयोजित की गई। परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होकर दोपहर दो बजे तक चली। केंद्रों पर परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले छात्र छात्राओं को परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया। परीक्षा में 1560 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। जिले में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा के लिए जिले से इस बार 2209 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था। कक्षा आठ में अध्ययनरत बच्चों से आवेदन मांगे गए थे। रविव...