प्रयागराज, सितम्बर 11 -- भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी) का 20वां दीक्षांत समारोह 13 सितंबर को दोपहर 2:30 बजे मुख्य सभागार में होगा। समारोह में 648 छात्रों को डिग्री और मेधावियों को 22 पदक दिए जाएंगे। इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ईसीई) विभाग के शिखर अग्रवाल को संस्थान स्तर पर दो स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी निदेशक प्रो. शरद मुकुल सुतावने ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि बीटेक में कुल 440 विद्यार्थियों को डिग्री दी जाएगी, जिनमें आईटी के 275, ईसीई के 119 और बिजनेस इंफार्मेटिक्स के 46 छात्र शामिल हैं। वहीं, एमटेक में 176, डुअल डिग्री में 4 और 28 को पीएचडी की उपाधि प्रदान की जाएगी। इस बार 150 छात्राएं अपनी डिग्रियां प्राप्त करेंगी। निदेशक प्रो. मुकुल शरद सुतावने ने बताया कि समा...