बरेली, जनवरी 16 -- यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होनी हैं। उससे पहले बरेली मंडल की प्रयोगात्मक परीक्षाएं प्रथम चरण में 24 जनवरी से एक फरवरी तक होगी। इसके लिए परीक्षकों की बोर्ड से ड्यूटी लगा दी है। सूचना व दस्तावेज डीआईओएस कार्यालयों में लिफाफा बंद भेजे गए हैं। डीआईओएस कार्यालयों से संबंधित परीक्षा केंद्रों को भी लिफाफों का वितरण शुरू कर दिया गया है। क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय के क्षेत्रीय सचिव मुन्ने अली ने बताया कि प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए मुरादाबाद मंडल के शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रयोगात्मक परीक्षा बरेली मंडल में बनाए गए 641 केंद्रों पर होनी है, इसके लिए बोर्ड ने 916 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई है। बरेली में परीक्षा के लिए 227 केंद्र, बदायूं में 142, शाजहांपुर में 179 व पीलीभीत में 93 केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर क...