नई दिल्ली, दिसम्बर 6 -- नवरत्न कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने लंबी अवधि का नजरिया रखने वाले निवेशकों की झोली भर दी है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने पिछले 25 साल में शेयरधारकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। एयरोस्पेस एंड डिफेंस इंडस्ट्री से जुड़ी इस कंपनी के शेयर इस अवधि में 64000 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। नवरत्न कंपनी के शेयर पिछले 25 साल में 63 पैसे से बढ़कर 400 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। मल्टीबैगर कंपनी साल 2015 से अपने निवेशकों को 3 बार बोनस शेयर का तोहफा भी दे चुकी है। 64000% से ज्यादा उछल गए कंपनी के शेयरनवरत्न कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के शेयर पिछले 25 साल में 64,455 पर्सेंट उछल गए हैं। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर 8 दिसंबर 2000 को 63 पैसे पर थे। मल्टीबैगर कंपनी के शेयर 5 दिसंबर 2025 को BSE में 406.70 रुपये पर बंद हुए...