नई दिल्ली, जुलाई 31 -- दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी के मालिकाना हक वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिल सकती है। विदेशी ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए ने एवेन्यू सुपरमार्ट्स की रेटिंग को अपग्रेड करके 'हाई कन्विक्शन आउटपरफॉर्म' कर दिया है। एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड, हाइपरमार्केट चेन डीमार्ट (DMart) चलाती है। एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयर बुधवार को 4285.15 रुपये पर बंद हुए थे। कंपनी के शेयर गुरुवार को BSE में शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी के साथ 4334.60 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। CLSA ने कहा, 6408 रुपये तक जा सकते हैं कंपनी के शेयरविदेशी ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए (CLSA) ने एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड के शेयरों का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 6408 रुपये कर दिया है। यानी, राधाकिशन दमानी की इस कंपनी के शेयर मौजूदा लेवल से करीब 50 प...