महाराजगंज, दिसम्बर 1 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। एसआईआर में जिले के कुल मतदाताओं में से 64.51 फीसदी मतदाताओं की मैपिंग हो चुकी है। इन सभी के गणना प्रपत्र को बीएलओ डिजिटाइज्ड कर चुकी हैं। गणना प्रपत्र के डिजिटाइजेशन में सिसवा विधानसभा शीर्ष पर बना है। यहां 71.02 फीसदी गणना प्रपत्र डिजिटाइज्ड हो चुका है। जिले में मतदाताओं की कुल संख्या 19.92 लाख है। इसमें से 19.89 लाख मतदाताओं को बीएलओ गणना प्रपत्र बांट चुके हैं। इसे भरकर वापस लिया जा रहा है। जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार रविवार अपराह्न दो बजे तक 12.85 लाख मतदाताओं के गणना प्रपत्र को डिजिटाइज्ड किया जा चुका है। फरेंदा क्षेत्र में 66.56 फीसदी, पनियरा में 63.63 फीसदी, नौतनवा में 61107 फीसदी व महराजगंज में 60.62 फीसदी गणना प्रपत्र डिजिटाइज्ड हो चुका है। गणना प्रपत्र को डिजिटाइज्ड कराने के...