रामपुर, अप्रैल 29 -- ओडीओपी योजना के तहत रामपुर के पैचवर्क हस्तकला को जीआई टैग के बाद अब यूजर नंबर मिल चुका है। यूजर नंबर से हस्तशिल्पी अपने उत्पाद को जीआई टैग के साथ बेच सकेंगे। जिले में 64 हस्तशिल्पियों को पैचवर्क का जीआई टैग यूजर नंबर प्राप्त हुआ है। डीएम जोगिंदर सिंह व सीडीओ नंद किशोर कलाल के अथक प्रयासों ने रामपुर को एक नई दिशा देने का काम किया है। एक जनपद-एक उत्पाद के रूप में शामिल रामपुर के पैचवर्क हस्तकला को जीआई टैग नवंबर 2024 में प्राप्त हुआ। अब ऑथराइज यूजर नंबर हस्तशिल्पी अपने उत्पाद को जीआई टैग के साथ बेंच सकेंगे। डीएम ने बताया कि जीआई टैग मिलने के बाद इसका लाभ हस्तशिल्पियों और कारीगरों को दिलाने के लिए इसके ऑथोराइज यूजर बनाने के लिए रूपरेखा बनाई गई और प्रथम चरण में जनपद के 64 हस्तशिल्पियों के आवेदन कराए गए। इनके आवेदन फरवरी 2...