महाराजगंज, नवम्बर 13 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। आगामी पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतिम दौर में है। निर्वाचन आयोग के साफ्टवेयर से 3 लाख 74 हजार 194 संभावित डुप्लीकेट मतदाता चिह्नित किए गए हैं। ऐसे मतदाताओं का जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार शर्मा के निर्देश पर युद्ध स्तर पर सत्यापन किया जा रहा है। अभी तक सत्यापन में 64 हजार 296 संदिग्ध मतदाताओं के नाम वोटरलिस्ट से हटाए जा चुके हैं। अभी भी 1 लाख 17 हजार 944 मतदाताओं का सत्यापन होना है। इनमें जो मतदाता वैध मिलेंगे, उनका नाम वोटरलिस्ट से नहीं हटाया जाएगा। संदिग्ध मतदाताओं का नाम सूची से हटाया जा रहा है। जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय विकास) के डुप्लीकेट वोटर रिपोर्ट के अनुसार जिले के 882 ग्राम पंचायतों में कुल 3 लाख 74 हजार 194 मतदाता डुप्लीकेट वोटर...