संभल, फरवरी 16 -- जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के उद्देश्य से आज जनपद की तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तहसील संभल में जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई की अध्यक्षता में समाधान दिवस आयोजित किया गया। इस दौरान कुल 64 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 7 शिकायतों का डीएम ने तत्काल निस्तारण किया। शेष शिकायतों के लिए पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीमों को मौके पर जाकर निस्तारण के निर्देश दिए गए। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों को लंबित न रखा जाए और उनका त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें। नागरिकों की समस्याओं का समाधान निचले स्तर पर ही शीघ्र किया जाए, ताकि लोगों को बार-बार अधिकारियों के पास न जाना पड़े। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट...