सिमडेगा, जून 19 -- बानो, प्रतिनिधि। प्रखंड स्तरीय 64 वीं सुब्रतो कप अंतराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता की शुरुआत जराकेल स्कूल से की गई। मैच का उद्घाटन बीडीओ नईमुद्दीन अंसारी ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में खेल में कैरियर की संभावनाएं और उज्ज्वल भविष्य की बात कही। बालक वर्ग अंडर 15 का फाइनल मुकाबला एसएस प्लस टू उवि बानो और उत्क्रमित प्लस टू उवि कोनसोदे के बीच खेल गया। जिसमें एसएस प्लस टू उवि बानो की टीम 1-0 से विजयी रही। अंडर 17 बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला एसएस प्लस टू उवि एवं गवर्नमेंट अपग्रेड प्लस टू उवि कोनसोदे के बीच खेला गया। जिसमें एसएस प्लस टू की टीम 2- 0 से विजयी रही। अंडर 17 बालिका वर्ग में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बानो की टीम विजयी रही। मौके पर बीपीएम विकास शरण, मुकेश साहू, गोपाल डांग, जगतमणि वैद्य, प्रेमकिशोर नायक, ही...