चतरा, जुलाई 4 -- इटखोरी। इटखोरी प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू केबी उच्च विद्यालय के मैदान में प्रखंड स्तरीय 64 वीं सुब्रतो कप अंतर्राष्ट्रीय दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन किया गया। विजेता अंडर 17 बालक वर्ग परसौनी उच्य विद्यालय, अंडर 17 बालिका वर्ग में टोनाटाँड़ उच्य विद्यालय की छात्राओं ने बाजी मारी अंडर 15 बालक वर्ग में कोनी उच्य विद्यालय उपविजेता विषणापुर विद्यालय की टीम ने बाजी मारी है । सभी विजेता व उपविजेता टीम को अतिथियों के द्वारा कप मेडल व प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया गया । इस फुटबाल कार्यक्रम में प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कैलाश पति पातर, समन्यवक प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी दीपक मेहरा शिक्षक अनिल कुमार ने अपनी भूमिक निभाई । इस प्रतियोगिता में कुल 13 विद्यालय के टीम नें भाग लिया । कार्यक्रम के अतिथि के रूप में मुखीया ...