पूर्णिया, सितम्बर 25 -- हरदा, एक संवाददाता।हरदा दुर्गा मंदिर में 64 वर्षों से माता दुर्गा की विधिवत पूजा-अर्चना की परंपरा चली आ रही है। मंदिर के संयोजक एवं संस्थापक गंगा प्रसाद साह ने बताया कि पहले उनके बड़े भाई स्व. लक्ष्मण साह पूजन का कार्य करते थे। इस वर्ष से पूजा की व्यवस्था और अधिक व्यवस्थित रूप में की जाएगी। उन्होंने बताया कि मंदिर की स्थापना उनके स्वर्गीय पिता जगदीश साह ने वर्ष 1960 में की थी। मान्यता है कि माता भगवती ने उन्हें स्वप्न में मंदिर निर्माण का आदेश दिया था। तब से यहां माता भगवती का नियमित पूजन होता आ रहा है। खास बात यह है कि इस मंदिर में बली प्रथा नहीं है। इस वर्ष मंदिर को भव्य रूप दिया जा रहा है। प्रतिमा निर्माण के लिए स्थानीय कलाकार प्रमोद पंडित के साथ-साथ बाहर से भी कलाकार बुलाए जाएंगे। वहीं अनुष्ठान कराने के लिए बाह...