कुशीनगर, मई 1 -- कुशीनगर। तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों को जोड़ने वाली 64 जर्जर सड़कों के नवीनकरण व विशेष मरम्मत पीडबल्यूडी विभाग से कराने के लिए विधायक तमकुहीराज ने शासन को प्रस्ताव सौंपा है। उनके द्वारा इन सड़कों के अलावा क्षेत्र में प्रस्तावित तीन पुलों के निर्माण के लिए प्रस्ताव दिया गया है। विधानसभा तमकुहीराज के इन सड़कों व पुल के नवनिर्माण के बाद क्षेत्र में एक तरफ जहां व्यापारिक गतिविधियों को गति मिलेगी वहीं इन मार्गो से आने-जाने वाले क्षेत्रीय लोगों को काफी सहूलियते मिलेगी। तमकुहीराज विधायक डा.असीम कुमार ने विधानसभा क्षेत्र के सड़कों एवं सेतुओं के नवनिर्माण के लिए शासन को प्रस्ताव देकर उन्हें प्रस्तावित कार्ययोजना में शामिल करने की मांग की है। विधायक ने अपने प्रस्ताव में क्षेत्र के दवनहा डीह टोला सम्पर्क मार्ग, बनवरिया...