औरैया, दिसम्बर 11 -- यूपी बोर्ड परीक्षा-2026 की तैयारियों के बीच परीक्षा केंद्र निर्धारण को लेकर विवाद गहरा गया है। जिले में तय किए गए 64 प्रारंभिक परीक्षा केंद्रों पर कुल 96 आपत्तियां दर्ज हुई हैं, जिनमें सबसे अधिक आपत्तियां परीक्षा केंद्र दूर होने को लेकर हैं। खास बात यह कि यह समस्या प्रशासन की नहीं, बल्कि कई विद्यालयों द्वारा जियो टैगिंग में की गई गलतियों के कारण सामने आई है, जिसके चलते गूगल मैप ने गलत दूरी को आधार बना लिया और छात्रों को काफी दूर के संस्थानों में परीक्षा केंद्र आवंटित हो गए। जियो टैगिंग में गलती, छात्रों की बढ़ी मुश्किल जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के अनुसार परीक्षा केंद्र प्रस्तावित करने वाले स्कूलों को जियो टैगिंग कर लोकेशन अपलोड करनी होती है। कई विद्यालयों ने यह प्रक्रिया लापरवाही से पूरी की, जिसके चलते लोकेशन वास...