रामपुर, अगस्त 9 -- सीडीओ नंद किशोर कलाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यकारी समिति में सदस्यों एवं कृषि यंत्र बुकिंग करने वाले जनपद के कृषकों के समक्ष ब्लाक वार/ कृषि यंत्रवार विभागीय पोर्टल के माध्यम से ई-लॉटरी कराई गई। कृषि यंत्रों चैप कटर मानव रहित, रोटावेटर, स्ट्रा रीपर, हैरो, लेजर लैण्ड लेवलर, कल्टीवेटर, स्ट्रा रेक, बेलर, सुपर सीडर, स्माल गोदाम आदि पर अनुदान के लिए ई-लाटरी निकाली गई। जिले में 64 किसानों का ई-लाटरी से कृषि यंत्र के लिए चयन हुआ। ई-लाटरी के समय जनपद स्तर पर गठित समिति के सदस्य उप कृषि निदेशक राम किशन सिंह, जिला कृषि अधिकारी कुलदीप सिंह राणा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अजहर अली खान, जिला गन्ना अधिकारी शैलेश कुमार मौर्य, एलडीएम शिवांग जोशी व किसान आदि थे। उप कृषि निदेशक ने बताया ई-लाटरी के माध्यम से यंत्र हेतु चयन होने ...