गढ़वा, जून 19 -- खरौंधी । प्रखंड मुख्यालय में सुब्रतो फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ 20 जून को किया जाएगा। यह प्रतियोगिता उच्च विद्यालय खरौंधी के खेल मैदान में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के नेतृत्व में आयोजित की जा रही है। आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए सभी प्लस टू उच्च विद्यालय, उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालयों के शिक्षकों को निर्देश दिया गया है कि वे 20 जून की सुबह 8 बजे अपनी-अपनी विद्यालय टीमों के साथ मैदान में उपस्थित हों, ताकि प्रतियोगिता समय पर प्रारंभ हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...