रांची, जून 24 -- रातू, प्रतिनिधि। प्रखंड में 64वीं प्रखंड स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता मंगलवार को सीएन राज 2 स्कूल मैदान में आयोजित की गई। लिटिल चैंप्स के तहत अंडर 8 से 12 आयु वर्ग के बालक और बालिका तथा सुब्रतो मुखर्जी के तहत अंडर 15 बालक और अंडर 17 बालक-बालिकाओं की प्रतियोगिता आयोजित की गई। लिटिल चैंप्स के विजेता राजकीयकृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय पाली उपविजेता राजकीयकृत मध्य विद्यालय चितरकोटा छोटकाटोली रही। सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता में अंडर 15 बालक वर्ग में राजकीय कृत उत्क्रमित उवि पाली विजेता और राजकीयकृत उत्क्रमित मवि चितरकोटा छोटकाटोली उपविजेता रही। साथ ही अंडर 17 आयु वर्ग में राजकीयकृत उत्क्रमित मवि चितरकोटा विजेता और महारानी प्रेम मंजरी प्रोजेक्ट बालिका उवि उपविजेता रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख...