नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- Yes Bank Share: शेयर बाजार में यस बैंक के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। चौथी तिमाही के शानदार नतीजों के बाद यस बैंक के शेयर की कीमत में 7% की बढ़ोतरी हुई। बैंक के शेयर आज 19.37 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। इसका पिछला बंद प्राइस 18.09 रुपये है। बता दें कि बैंक ने वीकेंड पर अपने मार्च तिमाही के नतीजे घोषित किए। यस बैंक का नेट प्रॉफिट साल-दर-साल 63.3 प्रतिशत बढ़ गया है।यस बैंक के Q4 रिजल्ट यस बैंक की रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, 31 मार्च, 2025 को समाप्त चौथी तिमाही के लिए इसका नेट प्रॉफिट Rs.738.1 करोड़ रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के Rs.451.9 करोड़ से 63.3% अधिक है। यस बैंक की शुद्ध ब्याज आय या एनआईआई वित्त वर्ष 2024 की इसी तिमाही में Rs.2,153 करोड़ से 5.7% बढ़कर Rs.2,276.3 करोड...