रांची, मई 15 -- रांची में जल्द ही दो स्मार्ट सड़कों पर काम शुरू होगा। इन दोनों स्मार्ट सड़क को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंजूरी दे दी है। विवेकानंद स्कूल (पुरानी विस) से नयासराय रिंग रोड तक वाया जगन्नाथपुर मंदिर तक 8.209 किमी छह लेन एलिवेटेड स्मार्ट रोड के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखा दी है। भूमि अधिग्रहण सहित करीब 300 करोड़ की लागत आएगी। दूसरी स्मार्ट रोड कटहल मोड चौक से जगन्नाथपुर मंदिर होते हुए वाया आलम चौक, साईं मंदिर, विस पेरिफेरी लिंक तक फोर लेन सड़क बनेगी। इस पर करीब 338 करोड़ रुपए लगेंगे। अब इन दोनों सड़कों के प्रस्ताव को राज्य योजना प्राधिकृत समिति के समक्ष रखा जाएगा। समिति की स्वीकृति मिलने के बाद कैबिनेट की सहमति ली जाएगी। पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार के अनुसार जल्द ही रांची की सड़कों पर जाम से निजात...