भदोही, फरवरी 11 -- भदोही, संवाददाता। शहर के मर्यादपट्टी-उमरी मार्ग का निर्माण 637.62 लाख रुपये से कराया जाएगा। मार्ग का निर्माण एफडीआर टेक्नालॉजी से कराया जाएगा। उधर, गत दिनों काम शुरू करने आए कर्मियों को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा, जिसके बाद वे वापस हो गए। मुआवजे की मांग पर भू स्वामी अडिग है। बता दें कि शहर के मर्यादपट्टी से लेकर उमरी गांव तक छह किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग की ओर से चार दशक पहले कराया गया था। सड़क का कई बार मरम्मत भी कराया गया। आसपास के गांवों के लोगों को उक्त मार्ग शहर से जोड़ने का काम करता है। इस बीच, उक्त सड़क को अब प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत जोड़ते हुए निर्माण कार्य कराने का ऐलान कराया गया है। मार्ग के चौड़ीकरण की जद में आ रहे भूस्वामी मुआवजे की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि उक्त ...