शाहजहांपुर, नवम्बर 15 -- शाहजहांपुर,संवाददाता। जिले में आंगनबाड़ी सहायिकाओं की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गयी है। बाल विकास सेवा विभाग ने विज्ञापन जारी कर दिया है। जिले में करीब 636 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसके लिए पोर्टल को तैयार कर आवेदन की कार्यवाई शुरू हो गयी है। डीपीओ अरविंद रस्तोगी ने बताया कि जिनकी आयु 18 वर्ष 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदन करने वाली महिला को उसी ग्राम सभा या वार्ड का निवासी होना अनिवार्य है, जहां के पद के लिए उसने आवेदन किया है। आवेदन के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट है और अधिकतम योग्यता परास्नातक निर्धारित है। अभ्यर्थी की शैक्षिक योग्यता एवं प्राप्तांक के आधार पर मार्क्स दिए जाएंगे और अधिकतम मेरिट बाली अभ्यर्थी का चयन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...