शाहजहांपुर, नवम्बर 14 -- फोटो : 33 कार्यालय में भर्ती संबंधी कार्य करते बाबू। शाहजहांपुर,संवाददाता। जिले में आंगनबाड़ी सहायिकाओं के रिक्त पड़े पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने वाली हैं, जिसके लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में कार्यवाई तेजी हो रही है। कागजी कार्यवाई को पूरा करने के लिए बाबुओं की टीम दिन रात काम करके प्रक्रिया को अंतिम रूप देने का कार्य कर रही है। जिम्मेदारों की माने तो प्रक्रिया अगले सप्ताह शुरू हो जाएगी। जिले में करीब 636 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी होना है, जिसमें केवल महिलाओं ही आवेदन करने के लिए पात्र हैं। जिनकी आयु 18 वर्ष 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदन करने वाली महिला को उसी ग्राम सभा या वार्ड का निवासी होना अनिवार्य है, जहां के पद के लिए उसने आवेदन किया है। आवेदन के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इंट...