दरभंगा, सितम्बर 15 -- दरभंगा। वासवहीन परिवारों के बीच रविवार को दरभंगा ऑडिटोरियम में पर्चा वितरण किया गया। इससे उनके चेहरे पर खुशी देखी गयी। राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि सदर अनुमंडल के 635 वासवहीन परिवारों को पर्चा प्रदान किया गया है। पर्चे के साथ-साथ जमाबंदी भी कायम कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में पर्चा वितरण कार्यक्रम किया जा रहा है। विभाग का लक्ष्य है कि राज्य के सभी भूमिहीनों को भूमि मिले। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग जनता से जुड़ा हुआ है। भूमिहीन परिवारों को भूमि मिल गयी है। अब वे प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन दे सकते हैं और योजना का लाभ ले सकते हैं। कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को समाज के मुख्य धारा में जोड़ना। सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि देश के खजाने ...