गोपालगंज, सितम्बर 20 -- गोपालगंज। जिले में वितरित 632 टैबलेट का मोबाइल डिवाइस प्रबंधन (एमडीएम) अब तक सक्रिय नहीं किया गया है। इस कारण प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान गोपालगंज ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है।पत्र में बताया गया है कि बैकुंठपुर, बरौली, भोरे, हथुआ, कटेया, कुचायकोट, मांझा और विजयीपुर के स्कूलों में टैबलेट वितरण के समय एमडीएम सक्रियण के निर्देश और वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मार्गदर्शन दिया गया था। राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ने सभी अधिकारियों को 24 घंटे के भीतर टैबलेट सक्रिय करने और स्पष्टीकरण कार्यालय में जमा करने का आदेश दिया है। यदि समय पर कार्य नहीं किया गया तो प्रखंड अधिकारी स्वयं जिम्मेदार होंगे। उनके खिलाफ 'प्रपत्र क के अनुसार कार्रवाई होगी। शिक्षा विभाग ने कहा कि टैबलेट का एमडीएम सक्र...