हरदोई, दिसम्बर 28 -- हरदोई, संवाददाता। जिले में धान खरीद की रफ्तार इस वर्ष अपेक्षा से काफी धीमी है। शासन द्वारा निर्धारित दो लाख 33 हजार मीट्रिक टन के लक्ष्य के सापेक्ष अब तक एक लाख 48 हजार 841 मीट्रिक धान की ही खरीद हो सकी है, जो कुल लक्ष्य का लगभग 63.88 प्रतिशत है। धान खरीद की इस धीमी प्रगति के पीछे फोर्टिफाइड राइस की अनउपलब्धता को प्रमुख कारण बताया जा रहा है। डिप्टी आरएमओ निहारिका ने बताया कि फोर्टिफाइड राइस की कमी के चलते राइस मिलों में कुटे हुए धान का समय से उठान नहीं हो पा रहा था। जब कुटे धान से तैयार चावल का उठान नहीं होता, तो मिलों में भंडारण की समस्या खड़ी हो जाती है। इसी कारण राइस मिलर्स ने धान कुटाई की गति को काफी कम कर दिया था, जिसका सीधा असर सरकारी खरीद पर पड़ रहा था। बताया अब इस समस्या का समाधान कर लिया गया है, दस संस्थाओं क...