महाराजगंज, दिसम्बर 14 -- महराजगंज, निज संवाददाता। जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा छह में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा शनिवार को जिले के 13 परीक्षा केंद्रों पर सुकुशल पूरी हो गई। इसमें कुल 6254 बच्चे पंजीकृत रहे। इनमें से 3976 बच्चों ने परीक्षा दी, जो कुल 63.55 प्रतिशत है। जबकि 2280 बच्चे परीक्षा देने नहीं पहुंचे। सभी केंद्रों पर परीक्षा सीसीटीवी व पर्यवेक्षकों की निगरानी में पूरी हुई। सचल दल की टीम भी लगातार परीक्षा केंद्रों पर दौरा करती रही। परीक्षा परिणाम फरवरी के अंत या मार्च के पहले सप्ताह में जारी हो सकता है। परीक्षा एक पाली में सुबह 11:30बजे से दोपहर 1:30 बजे तक हुई। परीक्षा में शामिल होने के लिए बच्चों को एक घंटा पहले बुलाया गया था। सुबह नौ बजे से बच्चों का अपने अभिभावकों के साथ पहुंचना शुरू हो गया था। सुबह 10:30 बजे परीक्षा केंद्र क...