औरंगाबाद, जून 29 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। खनन विभाग एवं पुलिस द्वारा अवैध रुप से भंडारण किए गए 63 सौ सीएफटी बालू जब्त किया गया है। खान निरीक्षक कुमार प्रत्युष द्वारा अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मेवा बिगहा में सोन नदी से लगभग 50 मीटर पूरब लगभग आठ सौ सीएफटी सोन बालू का भंडारण पाया गया। अवैध भंडारण करता हूं द्वारा दो-तीन दिनों से सोन नदी का बालू उठाव का उक्त स्थल पर भंडारण किया गया है। उक्त स्थान पर किसी व्यक्ति, कंपनी, अन्य को लघु खनिज बालू भंडारण हेतु प्रपत्र के अनुज्ञप्ति निर्गत नहीं है, जिससे स्पष्ट होता है कि उक्त बालू का भंडारण अवैध रूप से किया गया है। उक्त खनन एवं भंडारण किये जाने से बिहार सरकार को राजस्व की क्षति हुई है,जो अवैध खनन कर्ताओं से वसूलनीय है। भगवान बिगहा में सोन नदी के किनारे से लगभग 2500 घनफीट बालू जब्त किया गया ह...