बगहा, अप्रैल 19 -- योगापट्टी, एक संवाददाता। योगापट्टी प्रखंड क्षेत्र के जरलपुर खुटवनिया पंचायत के खुटवनिया जरलपुर के वार्ड 10 से बिन टोली गांव तक बाढ़ से जर्जर सड़क का कालीकरण कराया जा रहा है। ग्रामीण कार्य विभाग बेतिया डिवीजन के द्वारा कराए जा रहे इस सड़क निर्माण कार्य की लागत खर्च लगभग 63 लाख रुपए है। बाढ़ से जर्जर सड़क के निर्माण हो जाने से स्थानीय ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। सड़क की कुल लंबाई 0.550 किलोमीटर है। ग्रामीण सुरेश चौधरी, मदन प्रसाद, ललन यादव, बुनीलाल चौधरी आदि ने बताया कि सड़क कालीकरण होने से हम लोगों को चीनी मिल तक गन्ने की आपूर्ति करने में समय और खर्च दोनों की बचत होगी। बाढ़ से जर्जर सड़क होने के कारण प्रखंड मुख्यालय से लेकर जिला मुख्यालय तक की दूरी तय करने में अधिक समय लगता था। कनीय अभियंता आकाश कुमार सिंह व राजीव कुमार सिंह ...