हरिद्वार, जून 3 -- एसडीएम जितेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस में लोगों ने 63 शिकायतें दर्ज कराई लेकिन केवल 12 शिकायतों का समाधान हो सका। शेष शिकायतों को निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए गए। एसडीएम जितेंद्र कुमार ने बताया कि तहसील दिवस में अधिकतर शिकायतें पैमाइश, चकबंदी, अतिक्रमण, सौन्दर्यीकरण, भूमि कटाव तथा कब्जा आदि से संबंधित थीं। संजय कुमार निवासी फेरपुर ने ग्राम फेरपुर में तालाब की सरकारी भूमि पर किए गये कब्जे के संबंध में कार्यवाही की मांग की गई। एसडीएम ने शिकायत को सुन हुए संबंधित अधिकारियों से सरकारी भूमि को कब्ज मुक्त किए जाने के निर्देश दिए। चन्द्रपाल सिंह ने शिवालिक नगर में सड़क पर स्थित पार्क को भारत रत्न भीमराव आम्बेडकर के नाम से घोषित कर सौन्दर्यीकरण की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...