बागेश्वर, सितम्बर 13 -- बागेश्वर। पुलिस लाइन में पुलिस कार्मिको के बेहतर/अच्छे स्वास्थ्य के लिये नि:शुल्क मेडिकल हैल्थ चैक-अप कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें जिला आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी एवं चिकित्सा टीम द्वारा पुलिस कार्मिकों को चिकित्सकीय परामर्श दिया। साथ ही मानसून/बारिश के दौरान होने वाली बिमारियों से बचाव के बारे में बताया गया । मेडिकल कैम्प में रूटीन चैक-अप के साथ-साथ बीपी, शुगर आदि को चैक किया गया। परीक्षण के उपरान्त पायी गयी बीमारियों/समस्याओं के उपचार हेतु दवाईयां/उचित चिकित्सकीय परामर्श दिये गये। 63 पुलिस कार्मिकों एवं पुलिस परिवार के सदस्यों ने मेडीकल परीक्षण करवाया गया। इस मौके पर डॉ. निष्ठा शर्मा कोहली, डॉ. ऐजल पटेल एवं स्वास्थ विभाग की टीम उपस्थित रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...