कटिहार, दिसम्बर 20 -- कटिहार, एक संवाददाता। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिरसा चौक के समीप से ऑटो से चोरी गई स्क्रेप मोबाइल के मामले में पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 63 पुराना मोबाइल तथा 366 पुराना मोबाइल का मदर बोर्ड बरामद किया गया गया है। यह जानकारी देते हुए मुफस्सिल थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि हथियारा दियारा के मुबारक हुसैन ने बताया था कि वह दो कार्टून स्क्रेप वाला मोबाइल व मदर बोर्ड को बाहर भेजने के लिए पार्सल ऑफिस जा रहा था। मगर सिरसा चौक पर ही ऑटो से चोरी कर लिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरी का केस दर्ज करने के बाद वैज्ञानिक अनुसंधान करने के बाद तीन प्राथमिकी आरोपी को गिरफ़्तार किया गया। जिसकी पहचान रामपाड़ा निवासी मो. तबरेज आलम, मो.एहतेसाम और रौतारा थाना क्षेत्र के हथिया दियारा निवासी मो....