भदोही, नवम्बर 8 -- भदोही, संवाददाता। जिले के नौ थानों पर माह के दूसरे शनिवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी शैलेष कुमार और पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने गोपीगंज थाने पर जबकि उनके निर्देश पर अन्य अफसरों ने भी फरियाद सुनी। इस दौरान 63 प्रार्थना पत्रों (राजस्व विभाग से सम्बंधित 56 तथा पुलिस से जुड़े सात) में से केवल सात सभी पुलिस को ही न्याय मिल पाया। गोपीगंज में डीएम शैलेष कुमार और एसपी अभिमन्यु मांगलिक रहे। अफसरों ने कहा कि छोटे जिले भदोही में जमीनों के विवाद सबसे ज्यादा आ रहे हैं। राजस्व एवं पुलिस की टीम संग संबंधित गांवों में जाना चाहिए। पैमाइश करने के साथ ही मामलों का मौके पर गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करें। कहा कि एक ही मामले की बार-बार फर्जी शिकायत करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएं। साथ ही जो मामले कोर्ट में विचाराधीन...