अयोध्या, जुलाई 22 -- बीकापुर,संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जलालपुर माफी में स्थित कॉस्मेटिक की दुकान का ताला तोड़कर रविवार की रात अज्ञात चोर नगदी सहित हजारों रुपए का सामान उठा ले गए। पीड़ित दुकानदार ने चोरों के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दी है। पीड़ित दुकानदार छट्ठी लाल ने बताया कि रविवार रात को दुकान बंद करके वह घर चला गया था। इस दौरान रात मे अज्ञात चोरों ने दुकान का तीन ताला काट कर चोरी किया। चोर दुकान मे रखा करीब 35 हजार रुपए का कॉस्मेटिक का सामान और 28 हजार 700 नगद सहित कुल करीब 63,700 रुपए की चोरी की है। प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...