नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- PhysicsWallah Q2 Results: हाल ही में लिस्ट हुई एडटेक कंपनी फिजिक्सवाला (PW) ने दूसरी तिमाही में दमदार प्रदर्शन किया है। कंपनी ने अपने कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 62% की सालाना बढ़त दर्ज की, जो बढ़कर Rs.72.3 करोड़ पहुंच गया। पिछले साल इसी तिमाही में मुनाफा Rs.44.5 करोड़ था। वहीं, ऑपरेशंस से होने वाली आय भी 26% बढ़कर Rs.1,051 करोड़ हो गई। कंपनी का कहना है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ-साथ ऑफलाइन सेंटर्स के विस्तार से ग्रोथ को बड़ा सहारा मिला है। बता दें कि कल मंगलवार को कंपनी के शेयर फोकस में रह सकते हैं। आज सोमवार को यह 135.94 रुपये पर आ गए थे।क्या है डिटेल कंपनी का पिछले दो साल का वित्तीय सफर भी काफी मजबूत रहा है। FY23 से FY25 के बीच PhysicsWallah की रेवेन्यू Rs.744 करोड़ से बढ़कर Rs.2,887 करोड़ हो गई। EBITDA भी FY25...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.