नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- Data Patterns shares: डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता कंपनी डेटा पैटर्न के शेयरों में गुरुवार को जोरदार तेजी देखने को मिली। कंपनी के सितंबर तिमाही (Q2FY26) के बेहतरीन नतीजों के बाद इसके शेयर 9% तक उछल गए। कंपनी के शेयर कारोबार के दौरान 2,962 रुपये पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे सितंबर तिमाही के शानदार नतीजे हैं। दरअसल, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 3.4 गुना उछल गया। कंपनी का रेवेन्यू Rs.91 करोड़ से बढ़कर Rs.307 करोड़ पहुंच गया, जबकि बाजार में सिर्फ 37% वृद्धि की उम्मीद थी।क्या है डिटेल कंपनी का EBITDA दोगुना होकर Rs.68 करोड़ पर पहुंच गया, वहीं शुद्ध मुनाफा में 62% की सालाना वृद्धि दर्ज की गई, जो विश्लेषकों की 22% वृद्धि की उम्मीद से कहीं ज्यादा रही। हालांकि, इस शानद...