नई दिल्ली, मई 22 -- Power Stock: पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PFC) के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 405.80 रुपये पर आ गए। इसमें 1% से अधिक की गिरावट देखी गई। पीएफसी को कवर करने वाले सभी 12 एनालिस्ट ने शेयर पर 'बाय' की सिफारिश जारी रखी है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी ने PFC पर सबसे अधिक टारगेट प्राइस Rs.660 रखा है। बता दें कि यह भारतीय पावर सेक्टर को वित्तीय सहायता प्रदान करने में सक्रिय है। यानी वर्तमान प्राइस के मुताबिक, 62% तक की तेजी आ सकती है।क्या है डिटेल सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी ने मार्च तिमाही में प्रभावशाली परिचालन और फाइनेंशियल परफॉर्मेंस की रिपोर्ट की। इसमें ऋण वृद्धि, मुख्य आय और लाभ जैसे प्रमुख मीट्रिक स्ट्रीट अनुमानों से ऊपर रहे। विदेशी ब्रोकरेज ने बताया किया कि पीएफसी ने मजबूत Q4...