हाजीपुर, जून 8 -- राजापाकर, संवाद सूत्र आगामी 11 जून को आयोजित 627वें प्राकट्य महोत्सव सह सत्संग समारोह को सफल बनाने को लेकर कबीर आश्रम राजापाकर के परिसर में रविवार को क्षेत्र के शिक्षाविदों कबीर साहेब के विचारों को मानने वाले अनुयायियों भक्तों सेवकों और श्रद्धालुओं की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता सतलोकवासी महंत बिंदेश्वर दास के शिष्य महंत ज्ञान प्रकाश शास्त्री ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महंत ज्ञान प्रकाश शास्त्री ने कहा कि कबीर आश्रम राजापाकर में सद्गूरु कबीर प्राकट्य महोत्सव हर साल की भांति इस साल भी काफी भव्य तरीके से आयोजन आयोजित किया गया है। आगामी 11 जून को सदगुरु कबीर साहेब का 627वां प्राकट्य महोत्सव सत्संग कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में देश के कोने कौन से सैंकड़ों साधु- संतों महात्माओं का आगमन होना है। ...