जयपुर, सितम्बर 2 -- राजस्थान में मानसून सीजन इस बार रिकॉर्ड तोड़ साबित हो रहा है। तीन महीने का समय बीत चुका है और तीनों ही महीनों में औसत से ज्यादा बारिश दर्ज हुई है। इसका असर यह हुआ कि कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई, वहीं सूखी पड़ी नदियों में भी पानी बहने लगा। सबसे खास बात यह है कि 125 साल में यह सातवीं बार है जब राजस्थान में इतनी भारी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग की मानें तो सितंबर में भी सामान्य से ज्यादा बारिश का अनुमान है। मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि इस बार 1 से 31 अगस्त तक प्रदेश में कुल 184 मिलीमीटर बारिश हुई। यह औसत 155.8 मिलीमीटर से 18 फीसदी ज्यादा है। अगस्त में ज्यादातर बारिश पश्चिमी राजस्थान और दक्षिण-पूर्वी जिलों में हुई। हनुमानगढ़, चूरू, नागौर, श्रीगंगानगर, जालोर, बीकानेर, टोंक, बूंदी...