बदायूं, नवम्बर 22 -- बदायूं। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 83 परीक्षा केंद्रो पर संपन्न हुई। परीक्षा संयोजक प्रेमचंद्र शर्मा ने बताया कि शहर में 34, उझानी में चार, इस्लामनगर में छह, बिसौली में 27, सहसवान में 12 केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में 6234 छात्र-छात्राएं ने प्रतिभाग किया। इसके लिए आठ पर्यवेक्षक बनाए गए। परीक्षा संपन्न कराने में मदन लाल झा, सुशील कुमार गुप्ता, सचिन देव, सुखपाल शर्मा, जगदंबा सहाय, रामचंद्र प्रजापति, संजीव कुमार पटेल, बाबू राम पाल, सुरेश मिश्रा, रजनी मिश्रा, शोभना भारद्वाज आदि को विशेष योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...