धनबाद, सितम्बर 14 -- धनबाद धनबाद मंडल में 24 घंटे की सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान कोडरमा-पहाड़पुर रेलखंड में 623 यात्रियों को पकड़ा गया। बेटिकट यात्रियों से तीन लाख 24 हजार 885 रुपए का जुर्माना वसूला गया। ट्रेनों के साथ-साथ प्लेटफार्मों पर भी यात्रियों की जांच हुई। धनबाद मंडल के स्टेशनों पर लगातार टिकट जांच की जा रही है। ज्यादातर यात्री ऐसे पकड़े जा रहे हैं, जो जनरल के टिकट पर स्लीपर बोगियों में सफर कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...