रामगढ़, जून 3 -- रामगढ़ एक प्रतिनिधि छावनी क्षेत्र के पंजाब रेजिमेंटल सेंटर में आज 622 अग्निवीर जवान सेना में शामिल होंगे। 6 महीने के कठिन प्रशिक्षण के बाद सफल अग्नि वीर जवानों के लिए पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया है। इस दौरान सेना के वरीय अधिकारी परेड का निरीक्षण करेंगे। पासिंग आउट परेड के बाद अग्नि वीर जवानों को 4 साल के लिए सेना में शामिल किया जाएगा। आपको बता दें 2022 में केंद्र सरकार ने सेवा में भर्ती के लिए अग्निवीर योजना की शुरुआत की थी। अग्नि वीर जवान की सेवा अवधि 4 साल की होती है। इनमें से 25% जवानों को सेना में स्थाई सेवा का मौका मिलता है। सशस्त्र बलों में युवा प्रोफाइल को मजबूत करना और युवाओं को छोटी अवधि के लिए सेना में सेवा करने का अवसर प्रदान करना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...