नई दिल्ली, अप्रैल 10 -- OnePlus का नया कॉम्पैक्ट फोन OnePlus 13T जल्द ही लॉन्च होने वाले है। यह वनप्लस 13 और वनप्लस 13R के साथ लाइनअप में शामिल होने वाला तीसरा फोन है। इस फोन में वनप्लस यूजर्स को एक स्पेशल Quick Key मिलने वाली है। कंपनी ने अब अपकमिंग वनप्लस 13T के डिस्प्ले और रंग वैरिएंट की डिटेल्स को टीज कर दिया है। आइए आपको वनप्लस 13T का डिस्प्ले, डिज़ाइन, कीमत, फीचर्स, स्पेक्स लीक: OnePlus 13T की डिस्प्ले वनप्लस चीन के अध्यक्ष, लुइस जी ने वीबो पर एक नई टीज़र इमेज साझा की है जिसमें वनप्लस 13T के डिस्प्ले की तुलना iPhone 16 Pro से की गई है। फोटो से पता चलता है कि फोन में एक फ्लैट डिस्प्ले होगा जिसमें सभी तरफ समान बेज़ल और गोल कोने होंगे। सेल्फी स्नैपर के लिए सेंटर में एक पंच-होल कटआउट है। वनप्लस 13T में 6.31 इंच का OLED डिस्प्ले और एक अल्...